सोशल मीडिया / फेसबुक, मैसेंजर और इंस्टाग्राम की सेवाएं घंटों बाधित रहीं, कई देशों से शिकायत मिली

वॉशिंगटन. फेसबुक के स्वामित्व वाले तीन बड़े ऐप फेसबुक, इंस्टाग्राम और फेसबुक मैसेंजर की सेवाएं कई देशों में घंटों बाधित रहीं। विभिन्न ऐप की रुकावटों पर नजर रखनेवाली वेबसाइट 'डाउनडिटेक्टर' के मुताबिक, फेसबुक के सभी नेटवर्क पर अब कोई समस्या नहीं आ रही है, लेकिन मंगलवार को देश के कई हिस्सों से इसकी सेवा में रुकावट की शिकायतें दर्ज की गई हैं।


वेबसाइट के मुताबिक, 63% लोगों ने ऐप के पूरी तरह ब्लैकआउट होने की शिकायत की। 19% लोगों ने लॉग-इन करने में समस्या होने की शिकायत की। 16% लोगों ने न्यूज फीड में दिक्कतें बताईं। एक यूजर ने लिखा, “फेसबुक हमेशा से हैक हो रहा है और अब डिसेबल हो गया है। फेसबुक सही से काम क्यों नहीं कर सकता। फेसबुक के डिसेबल होने के कारण मैं अपना नया अकाउंट नहीं खोल सकता।”


मार्च में फेसबुक की सेवाएं 14 घंटे बाधित रही थीं


एक अन्य यूजर ने लिखा, "क्या फेसबुक मैसेंजर डाउन है? फेसबुक ऐप मैसेज या लोड नहीं कर पा रहा है।” फेसबुक की तरफ से इस पर फिलहाल कोई बयान नहीं आया है। इसी साल मार्च में फेसबुक, वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम की सेवाओं में बड़ी रुकावट आई थी। यह सेवाएं 14 घंटों तक बाधित रही थीं। फेसबुक ने डाटाबेस ओवरलोड होने को इसका कारण बताया था।


Popular posts
संन्यास के 2 साल बाद जून में द. अफ्रीकी टीम में वापसी कर सकते हैं 36 साल के डिविलियर्स; टी-20 वर्ल्ड में भी मिल सकता है मौका
टी-20 / इंग्लैंड को जीत के लिए आखिरी ओवर में 7 रन बनाने थे; एनगिडी के 2 विकेट और एक रनआउट ने द. अफ्रीका को जिताया
आईपीएल विजेता को अब 20 की बजाए 10 करोड़ रुपए ही मिलेंगे, बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजीज को सर्कुलर भेजा
सफलता / नेपाल के इंजीनियर ने बनाया राइड शेयरिंग ऐप टूटल, इससे सफर के दौरान लिफ्ट देकर पैसे कमा रहे हैं राइडर्स
इंडियन आइडल सीजन 11 / अनिल कपूर ने दिखाए झकास डांस मूव्स, 'माय नेम इज़ लखन' गाने पर जमकर किया डांस