इंडियन आइडल सीजन 11 / अनिल कपूर ने दिखाए झकास डांस मूव्स, 'माय नेम इज़ लखन' गाने पर जमकर किया डांस

टीवी डेस्क. इस वीकेंड इंडियन आइडल सीजन 11 में फिल्म मलंग की स्टार कास्ट - अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर, दिशा पटानी और कुणाल खेमू अपनी फिल्म को प्रमोट करने पहुंचेंगे। इस मौके पर इंडियन आइडल के सभी कंटेस्टेंट्स ने अनिल कपूर के सुपरहिट गाने गाकर उन्हें एक ट्रिब्यूट दिया। उनके गानों ने अनिल कपूर को भी इतना उत्साहित कर दिया कि वो भी प्रतिभागियों में शामिल हो गए और अपने सुपरहिट गाने 'माय नेम इज़ लखन' पर कंटेस्टेंट्स के साथ डांस करने लगे। उन्होंने इस गाने का आइकॉनिक स्टेप भी किया। उन्होंने इतने जोश में डांस किया कि सारे प्रतिभागी और होस्ट आदित्य नारायण भी उनके साथ नाचने लगे। 


'मलंग' में पुलिस ऑफिसर बने हैं अनिल: जब इंडियन आइडल की प्रतिभागी अंकोना की मां ने बताया कि वो अनिल कपूर की बड़ी फैन हैं और वो भी उनके साथ डांस करना चाहती हैं, तो अनिल कपूर ने भी अपने 'झकास' होने का परिचय दिया और तुरंत मान गए। इसके बाद वो मंच पर पहुंचे और अंकोना की मां के साथ डांस भी किया। 'मलंग' की बात करें तो अनिल कपूर इस फिल्म में एक पुलिस ऑफिसर के रोल में दिखेंगे। 'मलंग' में अनिल के अलावा आदित्य रॉय कपूर, कुणाल खेमू और दिशा पाटनी भी नजर आएंगी। फिल्म का डायरेक्शन मोहित सूरी ने किया है। 'मलंग' 7 फरवरी 2020 को रिलीज होगी।


Popular posts
संन्यास के 2 साल बाद जून में द. अफ्रीकी टीम में वापसी कर सकते हैं 36 साल के डिविलियर्स; टी-20 वर्ल्ड में भी मिल सकता है मौका
टी-20 / इंग्लैंड को जीत के लिए आखिरी ओवर में 7 रन बनाने थे; एनगिडी के 2 विकेट और एक रनआउट ने द. अफ्रीका को जिताया
आईपीएल विजेता को अब 20 की बजाए 10 करोड़ रुपए ही मिलेंगे, बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजीज को सर्कुलर भेजा
सफलता / नेपाल के इंजीनियर ने बनाया राइड शेयरिंग ऐप टूटल, इससे सफर के दौरान लिफ्ट देकर पैसे कमा रहे हैं राइडर्स