जिस तरह आज के समय में बिज़नेस में तेज़ी आ रही है और कैसे वह बिलकुल शून्य से वह जल्द ही आगे भी बढ़ जाते हैं। पिछले कुछ सालों में जिस तरह लोगो ने बिज़नेस की तरक्की देखी है, उसी तरह आज के समय में कई छात्रों का बिज़नेस करने में रूचि बढ़ी है। इसी रूचि को देखते हुए, टॉप रैंकर्स मैनेजमेंट क्लब ने 21 नेशनल मैनेजमेंट समिट 2020 आयोजित किया ले मेरिडियन होटल, नई दिल्ली में 17 और 18 जनवरी को।
टॉप रैंकर्स मैनेजमेंट क्लब कई कॉर्पोरेट और कंपनियों को आगे बढ़ने में मदद करता है और इन्ही सब सफलताओं की वजह से नेशनल मैनेजमेंट समिट का गठन हुआ।नेशनल मैनेजमेंट समिट 2020 के दौरान कईं प्रसिद्ध व्यक्तित्व के लोग जो की HR प्रोफेशनल, एन्त्रेप्रेंयूर्शिप, अकादमियन इत्यादि बैकग्राउंड से हैं, उन सभी लोगो ने इसमें भाग लिया और अपने ज्ञान का प्रदर्शन किया, भागीदारिओं को ज्ञान बाँटा।
इवेंट के दौरान कईं मूल्यवान व्यक्ति जो की मैन्युफैक्चरिंग, हॉस्पिटैलिटी, फाइनेंस, FMCG , इंजीनियरिंग, पेट्रोलियम और कंस्ट्रक्शन इत्यादि के क्षेत्रों से थे, उन्होंने काफी जानकारी दी और प्रतिभागियों को काफी महत्वपूर्ण चीज़ों का भी बताया। स्पीच और कीनोट में कईं तरीको का कंटेंट था जैसे की टैलेंटिड कर्मचारियों को कैसे खोजें, कंपनी प्लानिंग, आर्गेनाइजेशन का विकास और भी बहुत कुछ।
कार्यक्रम की बात करें तो टॉप रैंकर्स मैनेजमेंट कंसल्टेंट्स के MD श्री वी एस के सूद जी ने कहा, "आज के दौर में कंपनी का आगे बढ़ने के लिए उसका प्रतिस्पर्धात्मक होना और बदलाव के साथ बदलना आवश्यक है।“ साथ ही उन्होंने ने यह भी कहा, "नेशनल मैनेजमेंट समिट बदलते समय के साथ कंपनियों को भी बदलने में सहायक है इन सभी तरह के कार्यक्रमों के द्वारा।"
श्री वी एस के सूद जी का पिछले कईं सालों से नाज़ुक असाइनमेंट्स, अप्रैज़ल सिस्टम का डिज़ाइन बनाना, कंपनियों की स्टडी करना और जॉब का मूल्यांकन करने में काफी निपुण रहे हैं।
इवेंट में किया गया कई हस्तियों को सम्मानित-
- विपिन आनंद, मैनेजिंग डायरेक्टर, LIC ऑफ इंडिया, टॉप रेंकर्स एक्सिलेन्स अवार्ड फॉर आउटस्टैंडिंग लीडरशिप
- डॉक्टर पुरुषोथम, सीएमडी, एनआरडीसी, टॉप रेंकर्स एक्सिलेन्स अवार्ड फॉर डायनमिक लीडरशिप
- पंकज दूबे, कंट्री हेड एंड एमडी, पोलरिस इंडिया लिमिटेड, टॉप रेंकर्स एक्सिलेन्स अवार्ड फॉर इंटेलेक्चुअल आइकन
- डॉक्टर एके बलयान, फोर्मर एमडी एंड सीईओ पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड, टॉप रेंकर्स एक्सिलेन्स अवार्ड फॉर इंटेलेक्चुअल आइकन
- नवीन सूद, अजय चावला, एग्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर, Vee Gee इंडस्ट्रीयल, टॉप रेंकर्स एक्सिलेन्स अवार्ड फॉर आउटस्टैंडिंग लीडरशिप इन एंट्रप्रिनयोर
इस इवेंट में की इन स्पीकर्स ने शिरकत :
विपिन आनंद, मैनेजिंग डायरेक्टर, LIC ऑफ इंडिया
डॉक्टर एके बलयान, फोर्मर सीईओ, रिलाइन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड
पंकज दूबे, कंट्री हेड एंड एमडी, पोलरिस इंडिया लिमिटेड
युवराज श्रीवास्तव, सीएचआरओ, मेक माई ट्रिप
आर विक्रमन, डायरेक्टर एचआर, एनसीएल इंडिया लिमिटेड
विक्रम सिंह, प्रो. चांसलर, नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
प्रकाश शर्मा, सीएफ़ओ, नेशनल स्किल डवलेपमेंट कॉर्पोरेशन
शाकून खन्ना, हेड ऑफ एचसीएम एप्लीकेशन, एशिया पैसिफिक, ओरकल
इवेंट का पहला दिन बहुत ही हर्षोउल्लास के साथ शुरू हुआ जिसमे अनेक प्रोफेशनल्स और कॉर्पोरेट लीडर्स ने बढ़ चढ़कर अपना ज्ञान बाँटा और विजेताओं को अवार्ड्स से सम्मानित किया।