लंदन. कतर नेशनल बैंक ने कोर्ट से पूर्व शराब कारोबारी विजय माल्या की फ्रांसीसी द्वीप इले सैंट मारगुएराइट पर 1.3-हेक्टेयर की प्रॉपर्टी को नीलाम करने की इजाजत मांगी है। बैंक का कहना है कि माल्या का यह बंगला काफी समय से खाली पड़ा है। इस साल की शुरुआत में भारत में प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) अदालत ने बैंकों को माल्या की जब्त संपत्तियां बेचने की मंजूरी दे दी थी। हालांकि, इस आदेश पर 18 जनवरी तक स्थगन रहेगा।
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, माल्या के इस बंगले में सीनेमा, हेलिपैड, नाइटक्लब और 17 शानदार बेडरूम हैं। 2008 में कतर नेशनल बैंक की एक इकाई अंसबाशेर एंड को. से 27 मिलियन यूरो (करीब 210 करोड़ रुपए) का लोन लेकर माल्या ने अपनी कंपनी गिज्मो इन्वेस्ट एसए के जरिए ले ग्रांड जार्डिन खरीदा। बैंक ने बुधवार को लंदन के एक हाईकोर्ट में बताया कि गिज्मो ने अब तक लोन नहीं चुकाया है और अपने हाथ खड़े कर दिए हैं।
माल्या के सुपरयाट पर भी कब्जा
बैंक लंदन की हाईकोर्ट से माल्या के 50 मीटर के सुपरयाट बेचने के लिए भी आदेश देने की मांग कर रहा है। सुपरयाट की कीमत करीब पांच मिलियन (39 करोड़ रुपए) है। सुपरयाट के चालकों का वेतन नहीं दिए जाने के बाद जनवरी 2018 में मैरीन इन्सुरेंस कंपनी स्कल्ड ने बोट को जब्त कर लिया।
प्रोपर्टी में 87 करोड़ रु. की गिरावट आई
बैंक के वकील गिडॉन शिराजी ने कोर्ट में कहा कि सितंबर 2015 में जब माल्या बेरविज कंपनी डियाजियो पीएलसी से 100 मिलियन डॉलर (710 करोड़ रु.) और भारतीय बैंकों के कंसोर्टियम से 1.2 बिलियन डॉलर (8,529 करोड़ रु.) के मुकदमे का सामना कर रहा था। तब फ्रांस की द्वीप पर स्थित माल्या का बंगला मरम्मत की हालत में था। वकील ने कहा कि इंटीरियर डिजाइनर और बिल्डर्स ने बंगले की मरम्मत नहीं की थी। माल्या के लोन की अवधी बढ़ाने के अनुरोध के बाद बैंक ने प्रोपर्टी की जांच करने का निर्देश दिया था। रियल स्टेट एजेंट ने पाया कि प्रोपर्टी की कीमत में 10 मिलियन यूरो (78 करोड़ रु.) की गिरावट आई है। जनवरी 2018 तक भी प्रोपर्टी का काम पूरा नहीं हो सका।
माल्या पर 10,000 करोड़ रुपए का कर्ज
किंगफिशर एयरलाइन के लोन मामले में माल्या पर धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप हैं। वह मार्च 2016 में लंदन भाग गया था। वहां की अदालत और सरकार भारत प्रत्यर्पण की मंजूरी दे चुकी, लेकिन माल्या ने फैसले के खिलाफ अपील की थी। उसकी अपील पर फरवरी में सुनवाई होगी। बिजनेस न्यूज वेबसाइट ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक बैंकों के वकील मार्सिया शेकरडेमियन ने कहा कि माल्या पर 10,000 करोड़ रुपए का कर्ज है, उसने अभी तक कोई भुगतान नहीं किया।