न्यूजीलैंड दौरा / भारतीय टीम का ऐलान; चोटिल धवन की जगह वनडे में पृथ्वी शॉ और टी-20 में संजू सैमसन को मौका

खेल डेस्क. बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। पृथ्वी शॉ को चोटिल शिखर धवन के विकल्प के तौर पर वनडे टीम में शामिल किया है, जबकि टी-20 में संजू सैमसन उनकी जगह लेंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी का नवदीप सैनी को फायदा मिला। उन्हें भी वनडे टीम में जगह दी गई है। न्यूजीलैंड दौरे पर भारत को तीन वनडे खेलने हैं। पहला मैच 5, दूसरा 8 और तीसरा 11 फरवरी को खेला जाएगा।  


बीसीसीआई ने पहले ही टी-20 टीम का ऐलान कर दिया था, जबकि वनडे टीम की घोषणा मंगलवार को की गई। शॉ ने अभी तक कोई वनडे नहीं खेला है। वे पिछली बार वेस्टइंडीज के खिलाफ अक्टूबर 2018 में टेस्ट खेले थे। तब उन्होंने पहली पारी में 70 और दूसरी में 33 रन बनाए थे। शॉ ने दो दिन पहले ही न्यूजीलैंड इलेवन के खिलाफ 100 गेंद पर 150 रन की पारी खेली थी। 


भारतीय वनडे टीम : विराट कोहली(कप्तान), रोहित शर्मा(उपकप्तान), पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, केदार जाधव। 


भारतीय टी-20 टीम : विराट कोहली(कप्तान), रोहित शर्मा(उपकप्तान), संजू सैमसन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर। 


Popular posts
संन्यास के 2 साल बाद जून में द. अफ्रीकी टीम में वापसी कर सकते हैं 36 साल के डिविलियर्स; टी-20 वर्ल्ड में भी मिल सकता है मौका
टी-20 / इंग्लैंड को जीत के लिए आखिरी ओवर में 7 रन बनाने थे; एनगिडी के 2 विकेट और एक रनआउट ने द. अफ्रीका को जिताया
आईपीएल विजेता को अब 20 की बजाए 10 करोड़ रुपए ही मिलेंगे, बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजीज को सर्कुलर भेजा
सफलता / नेपाल के इंजीनियर ने बनाया राइड शेयरिंग ऐप टूटल, इससे सफर के दौरान लिफ्ट देकर पैसे कमा रहे हैं राइडर्स
इंडियन आइडल सीजन 11 / अनिल कपूर ने दिखाए झकास डांस मूव्स, 'माय नेम इज़ लखन' गाने पर जमकर किया डांस