तमन्ना / शाहरुख ने फिर से ऑनस्क्रीन फौजी बनने की ख्वाहिश जाहिर की, अगली फिल्म का संकेत भी दिया

बॉलीवुड डेस्क. किंग खान शाहरूख खान एक बार फिर से फौजी का किरदार निभाना चाहते हैं। यह बात उन्होंने रियलिटी शो 'डांस प्लस 5' के दौरान कही। शो में शाहरुख खान कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस से काफी खुश नजर आए। शो में एक फौजी कंटेस्टेंट भीम ने 'एक विलेन' के पॉपुलर सॉन्ग 'बंजारे को घर...' पर परफॉर्म किया। उसे देखकर इतना खुश हुए कि उन्होंने फिर से ऑन स्क्रीन फौजी बनने का मन बना लिया।भीम के मुरीद हुए शाहरुख : शाहरुख खान ने पहले तो देश की रक्षा करने के लिए भीम का शुक्रिया अदा किया। शाहरुख इस बात के मुरीद हुए कि भीम ने अपने सीनियर से शो में हिस्सा लेने की इजाजत ली। इसके बाद शाहरुख ने कहा कि वे फ्यूचर में एक बार फिर से फौजी का किरदार निभाने पर विचार करेंगे। गौरतलब है कि शाहरुख ने फौजी सीरियल से ही अपने करियर की शुरुआत की थी।फनी वीडियो किया शेयर : शाहरुख ने शनिवार को एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह 'रईस' फिल्म का डायलॉग बोल रहे हैं- "कोई भी धंधा छोटा या बड़ा नहीं होता है, और धंधे से बड़ा कोई धर्म नहीं होता है।" डायलॉग के बाद पीछे से आवाज आती है- "अबे तो जल्दी से पिक्चर चालू कर न! धंधा-धंधा कर रहा है, कुछ कर नहीं रहा है।" इसके उत्तर में शाहरुख सिर्फ मुस्कुराते हैं। कैप्शन में शाहरुख लिखते हैं- "रईस की सलाह मुझे खुद पर लागू करने की जरूरत है..जल्द ही! इस खूबसूरत फिल्म को बनाने के लिए रईस की पूरी टीम को धन्यवाद।"


Popular posts
संन्यास के 2 साल बाद जून में द. अफ्रीकी टीम में वापसी कर सकते हैं 36 साल के डिविलियर्स; टी-20 वर्ल्ड में भी मिल सकता है मौका
टी-20 / इंग्लैंड को जीत के लिए आखिरी ओवर में 7 रन बनाने थे; एनगिडी के 2 विकेट और एक रनआउट ने द. अफ्रीका को जिताया
आईपीएल विजेता को अब 20 की बजाए 10 करोड़ रुपए ही मिलेंगे, बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजीज को सर्कुलर भेजा
सफलता / नेपाल के इंजीनियर ने बनाया राइड शेयरिंग ऐप टूटल, इससे सफर के दौरान लिफ्ट देकर पैसे कमा रहे हैं राइडर्स
इंडियन आइडल सीजन 11 / अनिल कपूर ने दिखाए झकास डांस मूव्स, 'माय नेम इज़ लखन' गाने पर जमकर किया डांस